logo

नि:शुल्क जांच शिविर 9 फरवरी को सिरसा डबवाली रोड स्थित न्यू लाइफ केयर अस्पताल में आगामी 9 फरवरी को

Free check-up camp on 9th February at New Life Care Hospital, Sirsa Dabwali Road.
 
नि:शुल्क जांच शिविर 9 फरवरी को सिरसा डबवाली रोड स्थित न्यू लाइफ केयर अस्पताल में आगामी 9 फरवरी को
नि:शुल्क हृदय, शुगर
एवं अस्थमा रोग जांच का शिविर लगाया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए अस्पताल के संचालक व पूर्व आईएमए जिलाध्यक्ष डा. दिनेश गिजवानी ने बताया कि 9 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिविर अस्पताल में ही आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में ओपीडी व हृदय रोगियों की ईसीजी नि:शुल्क रहेगी। इसके साथ-साथ शुगर के मरीजों का टेस्ट भी फ्री किया जाएगा। इसके अलावा सिटी स्कैन, अल्ट्रासाऊंड व रक्त के अन्य सभी टेस्ट भी रियायती दरों पर किए जाएंगे। डा. गिजवानी ने नि:शुल्क कैंप की शुरूआत का उल्लेख करते हुए बताया कि 9 फरवरी 1989 को उनका एमबीबीएस बीकानेर मैडिकल कॉलेज में दाखिला हुआ था। तब उनके साथ 115 सहपाठी थे। सभी भले ही अलग-देश के अलग स्थानों पर अपनी सेवाएं दे रहे हंै, लेकिन उन्होंने संकल्प लिया था कि 9 फरवरी को वे सभी अपने-अपने अस्पतालों में मरीजों के लिए नि:शुल्क शिविर लगाएंगे। तभी से लगातार शिविर लगाने का कारवां चलता ही आ रहा है। डा. गिजवानी ने आमजन से आह्वान किया कि इस नि:शुल्क शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now