logo

सोने की चैन छीना- झपटी की वारदात सुलझी, एक आरोपी गिरफ्तार

sds

सोने की चैन छीना- झपटी की वारदात सुलझी, एक आरोपी गिरफ्तार । 


सिरसा......सिविल लाइन थाना, सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूराग जुटाते हुए बीती 14 मई 2024 को शहर सिरसा के खैरपुर क्षेत्र में एक महिला के गले से सोने की चैन छीना झपटी की घटना को सुलझाते हुए घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अरविंद  पुत्र सुरेश कुमार निवासी हाउस नंबर 311 विद्यानंद कॉलोनी, पानीपत के रुप में हुई  है । थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में गोबिंद नगर निवासी बलविंदर कौर ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि वह पैदल खैरपुर क्षेत्र की तरफ जा रही थी इसी दौरान पल्सर बाइक सवार दो युवक आए और उसके गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गए थे । थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में  छीना झपटी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी  ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया गया है,और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर उसके एक अन्य साथी की पहचान की जाएगी ।  थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के निशान देही पर सोने की चेन व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि काबू किए गए  आरोपी से पूछताछ की जा रही है,औऱ पूछताछ  के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों का खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now