logo

खंड स्तरीय गीता जयंती प्रतियोगिता में गुडिया खेड़ा ने पाया प्रथम स्थान

गुडिया खेड़ा
xzxzx
प्रथम स्थान

खंड स्तरीय गीता जयंती प्रतियोगिता में गुडिया खेड़ा ने पाया प्रथम स्थान


नाथूसरी चोपटा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुडिया खेड़ा के विद्यार्थियों ने खंड स्तरीय गीता जयंती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 9 से 12 वर्ग में अंजू भाषण प्रतियोगिता में वहीं अमित ने श्लोक उच्चारण में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जतिन ने निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया।

कक्षा 6 से 8 के वर्ग में लोकेश श्लोक उच्चारण में प्रथम, आनंद निबंध में द्वितीय, लोकेश भाषण में द्वितीय स्थान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हरिकेश, पुनीत, मोहित की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्राचार्य उम्मेद सिंह ढाका ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार तो आता ही है

साथ ही साथ उन्हें अपनी संस्कृति से जुडऩे व जानने का मौका भी प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि यह विजेता विद्यार्थी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रवक्ता राजेश बाना, सुनील कुमार छिंपा, रोहतास गोदारा, संतलाल, नवनीत चांडक, पंकज कुमार, संदीप कुमार, लिपिक नरेश कुमार, कृष्ण कुमार, डीपीई सुधीर कौशिक, रणवीर शास्त्री, चांदी राम, दीपक कुमार, कुलदीप पूनियां, प्रवीण, मुकेश, रामस्वरूप, सतवीर, शकुंतला, राजेश कुमारी, नीतू, विमल, एबीआरसी सुमन ढिल्लों सहित सभी स्टाफ  सदस्य उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now