logo

Harayana News चुनावी ड्यूटी के दौरान हिंसा में मारे जाने पर परिजनों को मिलेंगे 30 लाख

Haryana News If someone is killed in violence during election duty, his family will get Rs 30 lakh.
 
Harayana News चुनावी ड्यूटी के दौरान हिंसा में मारे जाने पर परिजनों को मिलेंगे 30 लाख

Harayana News चुनावी ड्यूटी के दौरान हिंसा में मारे जाने पर परिजनों को मिलेंगे 30 लाखहरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान पोलिंग/सुरक्षा कर्मियों के परिवारजन को एक्सग्रेसिया के तहत वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। ड्यूटी के दौरान हिंसक घटनाओं के कारण मृत्यु हो जाने पर परिवारजन को 30 लाख रुपये दिये जाएंगे।

इसी प्रकार, डयूटी पर किसी अन्य कारणों से मृत्यु हो जाने पर 15 लाख रुपये, असामाजिक तत्वों के हमले के कारण कर्मचारी के स्थायी दिव्यांगता होने पर परिवारजन को 15 लाख रुपये तथा शरीर के किसी अंग या आंखों की दृष्टि जाने की स्थिति में 7.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता परिवारजनों को दी जाएगी।

चुनाव ड्यूटी के दौरान दी जाने वाली यह एक्सग्रेसिया राशि केंद्रीय गृह मंत्रालय या राज्य सरकार या अन्य नियोक्ता द्वारा दी जाने वाले अनुकंपा राशि से अतिरिक्त होगी। अनुकंपा राशि की प्रक्रिया शुरू करने की जिम्मेवारी जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक की होगी।

अनुराग अग्रवाल ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा पोलिंग कर्मियों के लिए ट्रेनिंग केंद्र, डिस्पैच तथा रिसिविंग केंद्रों पर स्वास्थ्य देखभाल, फर्स्ट-ऐड इत्यादि की सुविधा सुनिश्चित किए जाने और डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टाफ युक्त एक एंबुलेंस की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram