logo

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सिरसा के समाजसेवी व भाई कन्हैया आश्रम के प्रमुख सेवादार गुरविंदर सिंह को सम्मानित किया

Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar honored Sirsa's social worker and chief sevadar of Bhai Kanhaiya Ashram Gurvinder Singh.
HHN
आज चंडीगढ़ में संत कबीर कुटिया में माननीय मुख्यमंत्री जी ने सिरसा के समाजसेवी व भाई कन्हैया आश्रम के प्रमुख सेवादार सरदार गुरविंदर सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया | स. गुरविंदर सिंह पद्मश्री के लिए भारत सरकार द्वारा चयनित किए गए हैं, इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा की जा रही सेवाओं की भरपूर प्रशंसा की और कहा कि हमारी सरकार का यह प्रयास है कि जमीन से जुड़े हुए सेवा कर रहे लोगों को पद्म श्री या और ऐसे सम्मानों से सम्मानित करें जिससे प्रभावित होकर समाज सेवा में आगे आए | मुख्यमंत्री जी ने भविष्य में सिरसा आगमन पर भाई कन्हैया आश्रम में आने का भी विश्वास दिलाया | इस अवसर पर मुख्यमंत्री के चीफ सेक्रेटरी राजेश खुल्लर व प्रिंसिपल सेक्रेटरी श्री वी. उमाशंकर व आई.ए.एस. जे. गणेशन हैफेड और हार्टरों के प्रबंध निदेशक भी उपस्थित थे | भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट की तरफ से ऋषिपाल जिंदल जी, श्री संजीव जैन, बलराज बाजवा जी,गुरशरण सिंह जी,श्री अजय गोयल, श्री महेश शारदा जी, अर्जुन शर्मा जी, श्री हरबंस लाल जिंदल जी, श्री कर्ण चावला जी, श्री भूप सोनी जी, श्री कुलदीप जांदू व सरदार हरदेव सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे |
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now