logo

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी की बैठक में BHEL के 6900 करोड़ के टेंडर की दी मंजूरी

Chief Minister Manohar Lal approved BHEL's tender worth Rs 6900 crore in the High Power Workers Purchase Committee meeting.
 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी की बैठक में  BHEL के 6900 करोड़ के टेंडर की दी मंजूरी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी और हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की बैठक में दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट, यमुनानगर को बनाने के लिए टेंडर का कार्य बीएचईएल को ₹6900 करोड में देने की अनुमति प्रदान की गई। 800 मेगावाट यूनिट की क्षमता के इस थर्मल प्लांट के कार्य को 57 महीने की समयावधि में पूरा किया जाएगा। इसमें प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी उपकरण लगाने का प्रावधान किया गया है। इस परियोजना से हरियाणा के नागरिकों के लिए निर्बाध बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram