इंद्री में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने की करोड़ों रुपए की घोषणा इंद्री में CM नायब सैनी का बयान
BREAKING NEWS
इंद्री में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने की करोड़ों रुपए की घोषणा इंद्री में CM नायब सैनी का बयान
इतनी ठंड और बरसात में लोगों का हजुम उमड़ कर आया है
ये लोगों का प्यार है और स्नेह है
लोगों का दिल से धन्यवाद किया है, डबल इंजन की सरकार पर लगातार तीसरी बार भरोसा जताया है और सभी हलकों में जाकर पब्लिक का धन्यवाद कर रहा हूं
वहीं 24 फसलों पर Msp देने पर सीएम नायब सैनी ने कहा
हमने नोटिफिशन जारी कर दिया है कि हम सभी फसलें msp पर खरीदेंगे, अब ये बात हिमाचल, पंजाब, दिल्ली, कर्नाटक , तेलंगाना सरकार भी ये बात कहे किसानों को कहे , राजनीति न करे
वहीं कर्ण दलाल की प्रेस वार्ता में evm पर दिए गए बयान से साधा निशाना
उन्होंने कहा कि कर्ण दलाल का तो सुपड़ा साफ कर दिया जनता ने , जहां से जीत गए वो तो बोल नहीं रहे , उसकी हालत खराब हो रखी है कि वो हार कैसे गया, वो तो राजी हो गए थे कि उनकी सरकार आ गई, जनता ने कांग्रेस
का सुपड़ा साफ कर दिया।