Haryana Government - लाल डोरे वाले 20 वर्ष पुराने मकान पर मालिक को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक पेश
लाल डोरे के बाहर 20 वर्ष पुराने मकान का मालिकाना हक देने के लिए सरकार ने विधानसभा सत्र में पेश किया विधेयक :- विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार
- मकान तालाब या फिरनी की जमीन पर नहीं होना चाहिए
- कलेक्टर रेट पर मालिकाना हक देने का है प्रावधान
- कृष्ण लाल पंवार ने सुनी जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक के एजेंडे में शामिल शिकायतें
- बैठक के एजेंडे में शामिल थी 16 शिकायतें, 9 का मौके पर निपटारा व अन्य बारे अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश
रोहतक, 20 दिसंबर : हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गत विधानसभा सत्र में विधेयक पेश किया गया है जिसके अनुसार लाल डोरे के बाहर तालाब या फिरनी की जमीन से अलग जमीन पर 100 से 500 गज 20 वर्ष पुराना मकान बना हुआ है तो सरकार द्वारा कलैक्टर रेट पर मकान धारक को मकान मालिक बनाने का प्रावधान किया गया है।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार स्थानीय जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक के एजेंडे में कुल 16 शिकायतें शामिल की गई थी, जिनमें से 9 का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा अन्य शिकायतों के संदर्भ में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने खरावड़ निवासी लक्ष्मीदत्त की शिकायत की सुनवाई करते हुए सरकार द्वारा विधानसभा में पेश किए गए उपरोक्त बिल की जानकारी दी। उन्होंने उपायुक्त को इस मामले में दस्तावेजों की जांच करवाने को कहा।
खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने ओमेक्स सिटी निवासी यशवीर की शिकायत के संदर्भ में उपायुक्त, नगर निगम आयुक्त तथा बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता व कार्यकारी अभियंता की समिति गठित कर इन निवासियों को व्यक्तिगत मीटर लगवाने बारे निर्देश दिए। ओमेक्स सिटी को एक माह में बकाया राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए गए तथा इस शिकायत को आगामी 2 माह के लिए लंबित रखा गया। उन्होंने मोखरा निवासी संजय की शिकायत के संदर्भ में राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांवों में अस्पताल व पॉवर हाऊस के लिए ग्राम पंचायत द्वारा दी गई जमीन की जांच-पड़ताल कर उपायुक्त को रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने स्थानीय जनता कॉलोनी निवासी देवेंद्र सिंह की विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत के संदर्भ में पंचायती राज विभाग व लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंताओं को निर्माण सामग्री इत्यादि जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपायुक्त इस मामले की जांच करवाकर आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस जांच में समिति के गैर सरकारी सदस्य वीर सिंह हुड्डा को भी शामिल किया गया। उन्होंने निंदाना निवासी अजमेर सिंह की शिकायत की सुनवाई करते हुए महम के उपमंडलाधीश को मामले की जांच कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने घरौंठी निवासी रामभूल की शिकायत की सुनवाई करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त, तहसीलदार, खनन अधिकारी एवं जिला मत्स्य अधिकारी की समिति गठित कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने जिला झज्जर के गांव खरमाण निवासी सतीश कुमार की शिकायत की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को गाड़ी के लोन बारे 13 दिन में एनओसी प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पानीपत के गांव कालखा/बलियाना निवासी सोनिया की शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि रोहतक पुलिस अधीक्षक द्वारा पानीपत के पुलिस अधीक्षक को इस मामले में कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है तथा उपायुक्त भी पानीपत उपायुक्त को पत्र लिखेंगे। उन्होंने बैठक के एजेंडे में शामिल इस्माइला निवासी राजेश, गीतांजलि कॉलोनी निवासी, डेयरी मोहल्ला निवासी कृष्ण, जेपी कॉलोनी निवासीगण, सांपला निवासी प्रताप सिंह, बोहर निवासी बनी सिंह, जींद बाईपास स्थित फौजी व अनंतपुरम निवासीगण, लाखनमाजरा निवासी राजबाला की शिकायतों की सुनवाई की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विभाग के उच्चाधिकारी बैठक में उपस्थिति करें सुनिश्चित :-
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बैठक में विभाग के उच्चाधिकारी ही भाग लेना सुनिश्चित करें। अधिकारी बैठक की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निपटारा करें। उन्होंने शुगर मिल रोहतक की एमडी व आरटीए सचिव, डीईटीसी, सहकारिता के महाप्रबंधक व महम मार्केट कमेटी के सचिव को बैठक में अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने को कहा।
पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओम प्रकाश चौटाला के निधन से प्रदेश को हुई अपूर्णीय क्षति :-
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे जमीन से जुड़े नेता थे तथा इनके देहांत से प्रदेश की राजनीति को अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि वे 4 बार इनेलो पार्टी से सांसद रहे है तथा पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. ओम प्रकाश चौटाला के साथ निष्ठा के साथ कार्य किया है। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। विकास एवं पंचायत मंत्री ने प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. बीआर अंबेडकर से जुड़े पंच स्थान को स्थापित किया है, जहां पर लोग उन्हें नमन कर रहे है। उन्होंने गत दिनों सांसद भवन के बाहर हुई घटना के संदर्भ में कहा कि प्रजातंत्र में सभी सदनों में सभी को मर्यादा में रहना चाहिए तथा सभी सांसदों को मर्यादा पूर्ण व्यवहार करना चाहिए।
इस अवसर पर उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा, नगर निगम आयुक्त धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार
, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया, एसीयूटी अभिनव सिवाच, जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डïा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, दलबीर फौगाट व सुभाष चंद्र जून, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, अधीक्षक अभियंता मनिंदर सिंह, सुखबीर सिंह, प्रेम सिंह राणा, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, रेनू डाबला, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, आशा शर्मा, प्रतिभा सुमन, एडवोकेट अनीता बुधवार, राजकुमार सुनारिया, नरेंद्र वत्स, सुरेश किराड़, सुभाष चौधरी, पार्षद सुमन, एडवोकेट अंकुश बिड्ढïू सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी व समिति के गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे