logo

हरियाणा सरकार किसानों को आधी कीमत पर देगी नैनो तरल यूरिया - ड्रोन के माध्यम से होगा छिड़काव--किसान 15 फरवरी तक पोर्टल पर करें आवेदन : डीसी प्रशांत पंवार

Haryana government will provide nano liquid urea to farmers at half the price - spraying will be done through drones - farmers should apply on the portal by 15th February: DC Prashant Panwar
 
डीसी प्रशांत पंवार

कैथल, 10 फरवरी  (       )डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल कम करने और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार किसानों को आधी कीमत पर नैनो तरल यूरिया देगी। सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान 15 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

           डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि स्कीम के तहत नैनो की बोतल 100 रुपये में दी जाएगी तथा बाकि खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इतना ही नहीं है खेत में ड्रोन व अन्य माध्यम से छिड़काव का प्रबंध भी किया जाएगा। रासायनिक उर्वरकों के ज्यादा प्रयोग से मिट्टी की उर्वरता में गिरावट आती है। फसल व सब्जियों में इसका प्रभाव आता है  तथा नाइट्रोजन युक्त उर्वरक मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को कम करते हैं। यह पीएच व पोटेशियम उर्वरक पोषक तत्वों के संतुलन को बिगाड़ देते हैं। उन्होंने बताया कि नाइट्रोजन ऑक्साइड जो अन्य वायुमंडलीय गैसों के साथ मिलकर इसमें योगदान करते हैं इससे वायु प्रदूषण भी होता है। उन्होंने बताया कि किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा॒॒ https://fasal.haryana.gov.in/ पोर्टल के पंजीकरण विवरण के साथ ही  https://agriharyana.gov.in/nanofertilizer पोर्टल पर भी नैनो यूरिया के लिए आवेदन करना होगा।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram