logo

हरियाणा में 11 फरवरी को होगा एचसीएस (एक्स.ब्रांच.) परीक्षा का आयोजन : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

HCS (X.Branch) examination will be organized in Haryana on February 11: Deputy Commissioner Partha Gupta
 
HHN
सिरसा, 02 फरवरी।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा लोक सेवा आयोग पंचकूला द्वारा आगामी 11 फरवरी को एचसीएस (एक्स.ब्रांच.) व अलाइड सर्विसेज प्रिलिमनरी एग्जामिनेशन-2023 परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा वीरवार को एचसीएस (एक्स.ब्रांच.) व अलाइड सर्विसेज प्रिलिमनरी एग्जामिनेशन-2023 परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार 11 फरवरी को हरियाणा में आयोजित होने वाली एचसीएस (एक्स.ब्रांच.) व अलाइड सर्विसेज प्रिलिमनरी एग्जामिनेशन-2023 परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया जाएगा।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram