30 ग्राम हीरोइन सहित नशा तस्कर चढ़ा हरियाणा एनसीबी यूनिट सिरसा के हत्थे
सिरसा हरियाणा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह, आई.पी.एस के नेतृत्व एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती नितिका गहलोत, श्रीमती पंखुड़ी कुमार व डीएसपी दलीप कुमार के दिशा निर्देशों पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चला रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा
ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक नौजवान लडके से 30 ग्राम हरोईन पकडने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा के इन्चार्ज राकेश कुमार पुनिया ने बतलाया कि एएसआई जयबीर की एक पुलिस टीम जिसमें एसआई सुखदेव सिंह, एएसआई गुरलाल, एएसआई बग्गा सिंह, सिपाही राजेश कुमार शामिल थे जो नशा पड़ताल के सम्बन्ध में डबवाली से सिरसा की तरफ जा रहे थे। तभी गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम डबवाली के पास पहुंचे तो सामने एक लड़का आता हुआ दिखाई दिया
जो पुलिस की गाड़ी को देखकर तेज तेज कदमों से स्टेडियम के गेट की तरफ चलने लगा। शक के आधार पर तुरंत गाड़ी रोककर जब लड़के से घबराने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। तभी मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर तलाशी ली गई तो उसकी जेब से 30 ग्राम हीरोइन बरामद हुई । इंस्पैक्टर राकेश कुमार ने बताया की आरोपी का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मोहित पुत्र प्रेम सिंह वार्ड नं 6 भगत सिंह कालोनी डबवाली बतलाया। जिसके संबंध में थाना डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया।
एन सी बी यूनिट सिरसा इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी का रिमांड लेकर मुख्य सप्लायर को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यूनिट सिरसा पुलिस प्रवक्ता उ.नि. कृष्ण कुमार ने आम जनता से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।