HARYANA NEWS : हरियाणा के हिसार में घग्घर नाले में पानी न छोड़ने की सरपंचों से अपील ! जानिए पूरा मामला

हरियाणा के सिरसा में बाबा बिहारी नेत्रालय का उद्घाटन 7 जुलाई को निःशुल्क नेत्र शिविर के साथ किया जा रहा है। बाबा बिहारी नेत्रालय सोसायटी की एक आम बैठक श्री युवक साहित्य सदन, सिरसा में आयोजित की गई। जिसमें यह निर्णय लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष प्रवीण बागला ने की. सचिव शेखर महिपाल ने बताया कि जनता भवन रोड पर श्याम बगीची के सामने नेत्र चिकित्सालय का भवन बनकर तैयार हो गया है और उपकरण लगाने का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि नेत्र अस्पताल में स्थायी नेत्र सर्जन एवं सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति कर दी गयी है.
उन्होंने कहा कि अस्पताल आंखों से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का उच्च मानक उपचार प्रदान करेगा और मानवता की सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने की राह पर रहेगा। बैठक में सुरेश गोयल, विकास गर्ग, आनंद महिपाल, गुरजीत मान, गुरमुख कोचर, नरेश मिढ़ा, उत्तम सिंह ग्रोवर, विजेश फुटेला, राजीव कुमार व अन्य मौजूद रहे।