Haryana News : जय श्रीराम के नारों से राममयी हुआ ऑटो मार्केट क्षेत्र
Haryana News: Auto market area filled with joy with slogans of Jai Shri Ram
Jan 22, 2024, 17:15 IST
विश्वकर्मा मंदिर से निकाली भव्य शोभा यात्रा
सिरसा। ऑटो मार्केट स्थित भगवान,विश्वकर्मा मंदिर में प्रभु श्रीराम के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शोभायात्रा निकाली गई। पुजारी दलीप त्रिपाठी ने विधि विधान से मंदिर में पूजा अर्चना की। शोभायात्रा को मंदिर के प्रधान अनिल बांगा ने झंडी देकर रवाना किया। शोभा यात्रा ऑटो मार्केट के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई वापस मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न हुई। प्रधान अनिल बांगा ने बताया कि शोभा यात्रा का अनेक स्थानों पर फूलों से स्वागत किया गया। अनेक स्थानों पर लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए लंगर-भंडारे की व्यवस्था की हुई थी। शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जयश्रीराम के नारे से पूरे क्षेत्र को राममयी बना दिया। अनिल बांगा ने कहा कि ये शुभ समा लंबे अरसे बाद आया है और प्रत्येक देशवासी को इस पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरा देश ही नहीं, विश्वभर में इस आयोजन को लेकर माहौल राममयी रंग में रंगा हुआ है। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि इस दिन को उत्सव की भांति मनाएं और अपने घरों में सांय को दीप जरूर जलाएं। इस मौके पर प्रमोद मनचंदा, नरेंद्र गिल व अन्य गणमान्य लोगों की ओर से श्रद्धालुओं को लड्डूओं का प्रसाद वितरित किया गया।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">
.png)