logo

Haryana News ईमानदारी व सच्चाई का फल अवश्य मिलता है: वी कामराज

Haryana News Honesty and truthfulness definitely yield results: V Kamaraj
 
Haryana News Honesty and truthfulness definitely yield results: V Kamaraj

सिरसा। उत्त्तराखंड प्रवासी सभा, सिरसा (रजि.) द्वारा वार्ड नंबर एक, महावीर कॉलोनी, चत्त्तरगढ़पट्टी स्थित श्री बद्रीनाथ मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन के मुख्यातिथि पूर्व आईपीएस अधिकारी वी कामराज, जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में रतन गोयल प्रदेश संगठन मंत्री हरियाणा व्यापार मंडल, राजीव गनेरीवााला जिला उपाध्यक्ष हरियाणा व्यापार मंडल रहे।

Haryana News Honesty and truthfulness definitely yield results: V Kamaraj

कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद सिंह रावत ने की, जबकिसंयोजक भोपाल सिंह खत्री व मंच सलचान गणेश सिंह रावत ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आनंद सिंह रावत ने मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत किया। आनंद सिंह रावत ने मुख्यातिथि वी कामराज की उपलब्धियों के बारे में बताया कि अपनी ईमानदारी व काम करने की शैली के कारण उन्हें राष्ट्रपति अवार्ड मिल चुका है। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अपनी एक विशेष पहचान बनाई, जिसका आज भी लोग उदाहरण देते हंै। इस मौके पर मुख्यातिथि वी कामराज ने कहा कि ईमानदारी व सच्चाई के रास्ते पर चलने वालों को अनेक कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। ईमानदारी व सच्चाई से किए कार्य का फल बेशक लेट मिलता है,

Haryana News Honesty and truthfulness definitely yield results: V Kamaraj

लेकिन जो मिलता है, वो अमूल्य होता है। इस मौके मंदिर परिसर में हवन यज्ञ व भंडारा भी आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि वी कामराज ने शुभारंभ किया। भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर रविंद्र सिंह चौहान अध्यक्ष राजपूत प्रतिनिधि सभा, पंडित परिक्षित शर्मा, पुखराज सिंह चौहान, धीरज चारण, शशी सचदेवा डायरेक्टर न्यू सतलुज स्कूल, ओम राठौड़ नाथूसरी चोपटा, किशोरी लाल मेहता, समस्त भंडारा कमेटी, सहसंयोजक ठाकुर सिंह रावत, पुष्पेंद्र सिंह खिची जिलाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बिष्ट, सचिव गणेश सिंह रावत, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत व भोपाल सिंह खत्री भंडारा संयोजक सहित संरक्षक मंडल, समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण उत्त्तराखंड प्रवासी सभा एवं समस्त भंडारा कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram