Haryana News - हरियाणा के इस जिले में जिंदा व्यक्ति की कागजों में मौत, Death Claim लेने के लिए
Haryana News - हरियाणा के इस जिले में जिंदा व्यक्ति की कागजों में मौत, Death Claim लेने के लिए
Jan 23, 2025, 18:00 IST

Haryana News - हरियाणा के इस जिले में जिंदा व्यक्ति की कागजों में मौत, Death Claim लेने के लिए
हरियाणा में कैथल में डेथ क्लेम हड़पने के लिए जिंदा व्यक्ति को कागजों में मार दिया गया। यहां तक कि नगर पालिका से उसका डेथ सर्टिफिकेट तक बनवा लिया। इसके बाद सरकार से 2.15 लाख रुपए का एक्सीडेंट क्लेम भी हड़प कर लिया।
व्यक्ति को इसका पता तब चला, जब वह कॉमन सर्विस सेंटर(CSC) में किसी काम से गया। वहां कर्मचारी ने कहा कि कागजों में तो आपकी मौत हो चुकी है। इसके बाद उसने CM विंडो में शिकायत दर्ज कराई।
जिसमें उसे कागजों में जिंदा करने की मांग की। मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now