logo

Haryana News रोहतक में मनचलों की फब्तियों से छात्राएं परेशान, DSP ने कार्रवाई के दिए आदेश

Haryana News Girl students upset due to miscreants' remarks in Rohtak, DSP orders action
 
Haryana News रोहतक में मनचलों की फब्तियों से छात्राएं परेशान, DSP ने कार्रवाई के दिए आदेश
 रोहतक में जहाँ जहाँ कोचिंग और शिक्षण संस्थान बने हैं वहां वहां मनचलों की भी भरमार है। जैसे ही बैच छूटते है बाइक स्कूटी पर मनचले छात्राओं को परेशान करने पहुंच जाते हैं। शहर के पाश इलाके डीएलएफ और मॉडल टाउन में ऐसे मामलों की भरमार है। छात्राएं अगर स्कूटी पर भी हैं तो मनचले एक बाइक पर तीन से चार लड़के बैठ कर पटाखे छोड़ते हुए चलते हैं और फब्तियां कसते हैं। ऐसे ही मॉडल टाउन के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय की छात्राएं भी मनचलों से परेशान हैं।
छात्राओं का कहना है कि स्कूल की छुट्टी के समय आसपास से गुजरने वाले युवक स्कूल के बाहर खड़े हो जाते हैं, जब छात्राएं छुट्टी के बाहर घर जाती हैं तो उनके ऊपर फब्तियां कसी जाती हैं। छात्राओं का कहना है सुबह जब वे स्कूल आती हैं तो युवक स्कूल के चारों तरफ खड़े हो जाते हैं। इससे छात्राओं को परेशानी होती है। छुट्टी के समय कई बाइक सवार युवक आ जाते हैं और जोर जोर से हॉर्न बजाते हुए पीछे चलते हैं या पटाखे छोड़ते हैं। अश्लील गाने बोलते हैं। अगर किसी छात्रा का नाम पता हो तो जोर जोर से नाम लेकर आवाजें लगाते हैं। जिससे वे परेशान हो जाती हैं। बिलकुल इसी तरह की परेशानी शाम के समय डीएलएफ में भी दिखाई देती है। आलम ये है कि छात्राएं डर के साए में स्कूल आने-जाने को मजबूर हैं।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram