logo

Haryana News 3 करोड़ रूपये से बनेगा ढुराना माइनर मार्च तक पूरा होगा काम

- ग्रोवर ने नारियल फोडक़र किया कार्य का शुभारंभ
 
- ग्रोवर ने नारियल फोडक़र किया कार्य का शुभारंभ
- सिंचाई विभाग के अधिकारी रहे मौजूद
 
रोहतक, 10 फरवरी : हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने आज सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ ढुराना माइनर के पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह माइनर गांव निगाना से काहनौर, चिमनी से होती हुई ढुराना गांव से गुजरती है। उपरोक्त चारों गांव के ग्रामीणों ने इसकी क्षमता को बढ़ाने की मांग की थी। इसी मांग के मद्देनजर इस माइनर का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके निर्माण पर लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत आएगी और 31 मार्च तक कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। ग्रामीणों की मांग के अनुसार माइनर की क्षमता 8.40 क्यूसेक से बढक़र 19.73 क्यूसेक कर दिया गया है। इस माइनर के निर्माण से गांव काहनौर, चिमनी व ढुराना के खेतों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होगा और साथ ही गांव काहनौर के जल घर को भी भरा जा सकेगा। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता और अरुण मुंजाल ने बताया कि ढुराना माइनर की लंबाई 4.73 किलोमीटर है। इससे 2485/2257 एकड़ क्षेत्र लाभान्वित होगा।
इस अवसर पर रमेश भाटिया, ओम प्रकाश बागड़ी, चेयरमैन हरिश कौशिक, पूर्व सरपंच अमित कादयान, कार्यकारी अभियंता अरूण मुंजाल, एसडीओ सतीश कुमार, देवेंद्र व दीपक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now