logo

Haryana News Sirsa नि:शुल्क शिविर का सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ

जांच के साथ-साथ दिया जाता है उचित परामर्श: डा. दिनेश गिजवानी
 
Haryana News Sirsa नि:शुल्क शिविर का सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ
सिरसा। डबवाली रोड स्थित न्यू केयर लाइफ अस्पताल में रैडक्रॉस के सहयोग से शुक्रवार को नि:शुल्क हृदय, अस्थमा व शुगर जांच का नि:शुल्क शिविर लगाया गया। शिविर में अस्पताल के चिकित्सक डा. दिनेश गिजवानी ने अपनी टीम के साथ सैकड़ों मरीजों की जांच की। शिविर में जांच के लिए आए मरीजों की ईसीजी, ओपीडी निशुल्क रही, वहीं ब्लड के अन्य टेस्टोंं मरीजों को रियायत दी गई। इस मौके पर डा. दिनेश गिजवानी ने बताया कि जब से वे प्रैक्टिस में आए हंै, तभी से हर माह की 9 तारीख को अस्पताल में नि:शुल्क शिविर लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि 9 तारीख को शिविर लगाने का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए बताया कि 1989 में जब वे प्रेक्टिस में आए थे तो 115 सहपाठी  थे। उन सभी ने संकल्प लिया था कि माह की 9 तारीख को एक दिन नि:शुल्क मरीजों की जांच की जाएगी और उनकी ओपीडी व ईसीजी नि:शुल्क रहती है। इसके अलावा जो मरीज दवा लेने में असमर्थ है, उसे जितना हो सके बकायदा दवाएं भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। जांच करवाने आए सर्वजीत सिंह ने बताया कि उन्हें जैसे नि:शुल्क शिविर में बारे में पता चला तो वे यहां जांच के लिए पहुंच गए। अस्पताल की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे इस प्रकार के शिविरों का लाभ उठाएं। इसी प्रकार दूसरे मरीज चौहान ने बताया कि अस्पताल की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई है। लोगों को इस प्रकार के शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस मौके पर रैडक्रॉस से आए बहादुर सिंह ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के शिविर लगाए जाते हंै, ताकि जरूरतमंद मरीजों को लाभ पहुंचाया जा सके। इस मौके पर अस्पताल का समस्त स्टाफ मौजूद था।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now