logo

Haryana News Sirsa NCB की बड़ी कार्रवाई लाखों रुपए की 48 ग्राम हेरोइन बरामद, कार सवार पांच युवक काबू ।

Haryana News Sirsa Big action of NCB, 48 grams of heroin worth lakhs of rupees recovered, five youths in car caught.
 
HHN
सिरसा..............पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए, जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल, ऐलनाबाद पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान महत्वतपूर्ण सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डिंग व शहर सिरसा क्षेत्र से  कार सवार पांच लोगों को काबू  कर उनके कब्जा से लाखों रुपए की 48 ग्राम हेरोइन बरामद की है । इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल, ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल ऐलनाबाद पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान शहर के बस स्टैंड सिरसा क्षेत्र  में मौजूद थी । इस दौरान पुलिस पार्टी को फतेहाबाद की तरफ से क्रूजर जीप आती दिखाई थी । उक्त जीप सवार युवक ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर अचनाक जीप को वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त जीप को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली तो  युवकों के कब्जा से 33 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकडे गए लोगो की पहचान गुरमनदीप पुत्र कुलदीप सिंह निवासी कालांवाली व  रोहन कुमार पुत्र  राजकुमार निवासी करमपुरा,जिला अमृतसर,पंजाब के रूप में हुई है उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ शहर के सिविल लाइन थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जाचं शुरु की गई । एंटी नारकोटिक सेल ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि वहीं एंटी नारकोटिक्स सेल ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम ने सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में डिंग रोड क्षेत्र में मौजूद थी क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान पुलिस पार्टी को डिंग रोड पर टाटा नेक्सोन कार नंबर एचआर 22एस-1780  दिखाई दी । उक्त कार सवार युवकों ने सामने पुलिस की गाड़ी  को देखकर अचानक वापस मुड़कर खिसकने का प्रयास किया  तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त कार सवार युवकों को काबू कर नियमानुसार उनकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान सलाउद्दीन पुत्र सरफुद्दीन निवासी गांव भिरड़ाना जिला फतेहाबाद, गुरजिंदर सिंह उर्फ बग्गी पुत्र सुरजीत सिंह व गुरदेव सिंह पुत्र राम सिंह निवासियान कात्ता खेड़ी जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। नारकोटिक सेल ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ डिंग थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । ऐलनाबाद नारकोटिक्स सेल प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram