logo

Haryana News Sirsa सुमन मित्तल ने अपने माता पिता की स्मृति में बांटी जर्सियां

Haryana News Sirsa Suman Mittal distributed jerseys in memory of her parents.
 
Haryana News Sirsa Suman Mittal distributed jerseys in memory of her parents.
सिरसा। राधे निष्काम सेवा मंच के तत्वावधान में मुख्य प्रेरक समाजसेवी सुमन मित्तल द्वारा अपने पिता राधे श्याम मित्तल व माता कौशल्या देवी की पुण्य स्मृति में थेड़ मोहल्ला स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर एक में जरूरतमंद व मेधावी बच्चों को जर्सियां व खाद्य सामग्री वितरित की गई। प्रोजेक्ट प्रमुख राजन ग्रोवर ने बताया कि सेवा प्रकल्प में खंड शिक्षा अधिकारी सिरसा कृष्ण लाल तथा खंड शिक्षा अधिकारी ऐलनाबाद सुभाष फुटेला मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कृष्ण लाल ने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आयोजित सेवा कार्य के लिए सुमन मित्तल को साधुवाद देते हुए बच्चों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने तथा विद्यालय में अनुशासन की महत्ता के बारे में अवगत कराया। सुभाष फुटेला ने कहा कि अपनी आमदनी का कुछ भाग दान देने से धन की शुद्धि भी होती है और वंचित वर्ग की जरूरतें भी पूरी हो जाती हैं। सुमन मित्तल ने कहा कि उन्हें सेवा के संस्कार अपने माता पिता से मिले हैं और वह उनके दिखाए मार्ग पर चल सेवा कार्य करते हुए उन्हें बहुत संतुष्टि मिलती है। एबीआरसी नरेंद्र पारीक ने कहा कि संस्था का मेधावी और अनुशासित बच्चों को इस तरह से प्रेरित करना प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में बाबू राम मित्तल, मनोज मित्तल, दिव्या मित्तल, नरेश धमीजा, राजन ग्रोवर, विद्यालय का स्टाफ तथा बच्चे भी सम्मिलित हुए। मुख्याध्यापिका स्वीटी ने उनके आग्रह पर बच्चों को जर्सियां वितरण के लिए सभी का धन्यवाद किया। सभी ने स्व. राधेश्याम व कौशल्या देवी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। अंत में दोनों मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now