logo

Haryana News Sirsa बच्चों में सामूहिक सहभागिता का आधार हैं टिवनिंग कार्यक्रम: बीआरसी अनीता

फूलकां स्कूल के बच्चों ने किया आर. के. स्कूल का भ्रमण, हुई कई रोचक प्रतियोगिताएं
 
Haryana News Sirsa बच्चों में सामूहिक सहभागिता का आधार हैं टिवनिंग कार्यक्रम: बीआरसी अनीता
सिरसा, 8 फरवरी : शिक्ष विभाग द्वारा चलाए जा रहे ट्विनिंग कार्यक्रम के तहत फूलकां के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने आर. के. सीनियर सेकेंडरी स्कूल का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा खेलकूद प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। विजेता बच्चों को स्कूल प्रशासन की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस दौरान बीआरपी अनीता ने स्कूली बच्चों के कई रोचक मुकाबले करवाए, जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। दोनों स्कूल के बीट थ्री बच्चों को सौ रूपये का नकद इनाम भी दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य देवकी नंदन कौशिक ने कहा कि इस तरह के संयुक्त कार्यक्रम से बच्चों को कुशल नेतृत्व की सीख मिलती है। वहीं बच्चे एक-दूसरे को समझने व परखने के टिप्स जान पाते हैं। यह क्रियाएं शिक्षा में भी बड़ी सहायक साबित होती हैं। प्राध्यापिका वंदना खटकड़ व अध्यापिका हरप्रीत कौर की अगुवाई में पहुंचे फूलकां स्कूल के बच्चों का आर. के. स्कूल की तरफ से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद आमने-सामने एक-दूसरे से आपसी जानकारी सांझा की और इसके बाद डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। वहीं लड़कियों के लिए मेहंदी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसके अलावा खेल गतिविधियां भी हुई जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। खेलों में खो-खो व टग ऑफ वार के रोचक मुकाबले हुए।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now