Haryana News फरवरी के अंत तक युवाओं को मिलेगी बंपर नौकरियां
Haryana News Youth will get bumper jobs by the end of February
Feb 11, 2024, 13:59 IST
सिरसा। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री युवाओं के भविष्य को लेकर बेहद संजीदा हैँ , जिसका उदहारण हाल ही में हुई बंपर भर्ती के रूप में जनता के सामने है। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया ने एक प्रेस बयान में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने जो कहा वो करके दिखाया है। बिना पर्ची-बिना खर्ची मिले रोजगार से युवा वर्ग भी उत्साहित है और सरकार की जमकर वाहवाही कर रहा है। रातुसरिया ने कहा कि यह तो एक शुरूआत मात्र है। फरवरी माह के अंत तक हजारों युवाओं को बंपर रोजगार का तोहफा मिलने वाला है। रातुसरिया ने कहा कि युवा वर्ग अपनी पढ़ाई पर अधिक से अधिक ध्यान दें और मेहनत करें। भाजपा सरकार ने पर्ची-खर्ची वाले सिस्टम को बंद कर योग्यता व शिक्षा के आधार पर रोजगार सुनिश्चित करने की जो शुरूआत की है, उसे चहुंओर से समर्थन मिल रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकास व रोजगार परक सोच ने उन विपक्षी दलों के नेताओं के मुंह पर भी ताले लगाने का काम किया है, जो कल तक उनकी कार्यशैली पर ऊंगली उठा रहे थे। रातुसरिया ने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन हो गया है और वह बेतरतीब बयानबाजी कर लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रहा है, लेकिन प्रदेश की जागरूक जनता उनके इरादों को समझ चुकी है और उनकी चिकनी चुपड़ी बातों में नहीं आने वाली है। जनता ने ठान लिया है कि एक बार फिर प्रदेश में मनोहर सरकार को लाकर समूचे प्रदेश को विकास के मामले में और आगे लेकर जाना है।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now