हरियाणा बिजली निगम के मनमाफिक नियम से केंद्र सरकार को हजारों करोड़ का फायदा
Updated: Jul 7, 2024, 12:32 IST

हरियाणा बिजली निगम के मनमाफिक नियम से केंद्र सरकार को हजारों करोड़ का फायदा
हरियाणा बिजली निगम ने एक गरीब मजदूर इंदर सिंह (9812240077) के घर में मीटर लगाने से मना कर दिया।
निगम ने तर्क दिया कि उसके दूसरे भाई के नाम पर बिजली का बिल बकाया है इसलिए मीटर नहीं लगाया जाएगा
हरियाणा बिजली निगम को अपना ये वसूली का तरीका केंद्र सरकार को बताना चाहिए ताकि अनिल अंबानी की तरफ बकाया हजारों करोड़ उसके भाई मुकेश अंबानी से वसूल किए जा सकें
सरकार और कंपनियों को ये तरीके सिर्फ गरीब जनता पर लागू करने आते हैं, जब इनका पाला अंबानी जैसे लोगों से पड़ता है तो इनके कानूनों की "बत्ती" बना देते हैं
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">