logo

गुजरात में हरियाणा के जवान की मौत , ड्यूटी के दौरान फट गई दिमाग की नस , देखिए पूरी खबर

Haryana jawan dies in Gujarat, brain vein burst during duty, see full news
गुजरात में हरियाणा के जवान की मौत , ड्यूटी के दौरान फट गई दिमाग की नस , देखिए पूरी खबर 

रोहतक के जवान की गुजरात में मौत। गांव गद्दी खेड़ निवासी सिपाही की ड्यूटी के दौरान दिमाग की नस फट गई थी। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन यहीं उनकी मौत हो गई. आज शाम तक उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचेगा.


जानकारी के मुताबिक गांव गद्दी खेड़ निवासी मोहित 10 साल पहले 10 साल की उम्र में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वह सेना की 25वीं यूनिट वर्कशॉप में कांस्टेबल थे। मोहित के चचेरे भाई राजेश ने बताया कि 28 वर्षीय मोहित सिपाही था और गुजरात में तैनात था। मोहित की पहले भी चार बार शादी हो चुकी है और उसकी एक तीन साल की बेटी है।

बताया जाता है कि वडोदरा में ड्यूटी के दौरान मोहित के दिमाग की नस फट गई थी। घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह दो दिन तक अस्पताल में रहे और फिर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनका पार्थिव शरीर आज शाम तक रोहतक पहुंचेगा और फिर यहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now