logo

छात्र परिषद ऑफ हरियाणा 10 अप्रैल को मनाएगी बाबा साहेब की जयंति: जनित कुमार झील

Student Council of Haryana will celebrate Baba Saheb's birth anniversary on April 10: Janit Kumar Jheel
 
छात्र परिषद ऑफ हरियाणा 10 अप्रैल को मनाएगी बाबा साहेब की जयंति: जनित कुमार झील
सिरसा। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में डा. अंबेडकर छात्र परिषद ऑफ हरियाणा द्वारा 10 अपै्रल को डा. अंबेडकर जयंती समारोह को पुष्प अर्पित समारोह के रूप में मनाया जाएगा। छात्र परिषद के प्रेस प्रवक्ता गुलशन राजपूत व उपाध्यक्ष जनित कुमार झील ने संयुक्त रूप से बताया कि 10 अप्रैल की सुबह 10 बजे चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छात्र परिषद की ओर से समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हंै। इस कार्यक्रम में सभी सामाजिक संगठनों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सरोहा, उपाध्यक्ष तलविंद्र,  महिला विंग की अध्यक्षा पूनम बाल्याण, साहिल रंगा, महिला विंग की उपाध्यक्ष नगीता मेहरा, संसार भुक्कल तथा विश्वविद्यालय के कई प्रोफेसर व क्षेत्र के कई प्रसिद्ध शिक्षाविद शिरकत करेंगे। समारोह के दौरान प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित भी किया जाएगा, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसके अलावा गरीब विद्यार्थियों को पुस्तकें भी वितरित की जाएगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">