हरियाणा में किसानों के दिल्ली कूच को समर्थन:कुरुक्षेत्र में बोले गुरनाम चढूनी-आंदोलन तेज करेंगे; शाम की बैठक के बाद आगे का ऐलान
Support to farmers' march to Delhi in Haryana: Gurnam Chadhuni said in Kurukshetra - will intensify the movement; Further announcement after evening meeting
Feb 18, 2024, 19:57 IST

भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की रविवार को कुरुक्षेत्र में हुई बैठक में पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच के आंदोलन को समर्थन दिया गया। बैठक के बाद गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि बैठक में मौजूद सभी नेताओं, खाप पंचायतों व संगठनों ने आंदोलन तेज करने का फैसला लिया है। चंडीगढ़ में शाम को किसानों-केंद्रीय मंत्रियों की बैठक है। इसके परिणाम को जानकर आगे का ऐलान किया जाएगा।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">