logo

हरियाणवी सिंगर एमडी रॉकस्टार बने स्वीप कार्यक्रम के जिला ब्रांड एंबेस्डर

 Haryanvi singer MD Rockstar becomes district brand ambassador of sweep program
हरियाणवी सिंगर एमडी रॉकस्टार बने स्वीप कार्यक्रम के जिला ब्रांड एंबेस्डर
गुरूग्राम, 02 अप्रैल।
लोकसभा चुनाव 2024 में जिला में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में विभिन्न प्रकार की जागरूक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में  गुरूग्राम के रहने वाले व हरियाणवी सिंगर एमडी देशी रॉकस्टार(मनोज कुमार) अब नए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते नजर आएंगे। 
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत एमडी देशी रॉकस्टार को जिला का ब्रांड एम्बेसडर नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि यूथ आइकॉन एमडी रॉकस्टार 
अब सोशल मीडिया समेत अन्य प्लेटफार्म पर युवाओं के बीच दिखाई देंगे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही उनका जागरूकता संदेश भी सोशल मीडिया पर लॉन्च किया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि धरातल पर लोगों को जागरूक करने के साथ साथ साथ जिला प्रशासन ने हर हाथ मोबाइल की पहुंच वाली आधुनिक तकनीक से युवाओं के बीच पहुंचने की कारगर रणनीति बनाई है। उन्होंने कहा कि चूंकि एमडी खुद एक युवा हैं
 ऐसे में सोशल मीडिया पर युवाओं के लिए उनका संदेश मतदान के ग्राफ को बढ़ाने के लिए उत्प्रेरक का कार्य करेगा।  
 
Click to join whatsapp chat click here to check telegram