चपरासी को निजी अंगों पर मसाज के लिए मजबूर करता था यह एचसीएस अधिकारी
चपरासी को निजी अंगों पर मसाज के लिए मजबूर करता था यह एचसीएस अधिकारी
हरियाणा का एक एचसीएस अधिकारी यौन शोषण के आरोप में फस गया है। उसपर किसी महिला ने नहीं बल्कि एक पुरूष ने यौन शोषण का आरोप लगाकर अफसरशाही में हडकम्प मचा दिया है। पीडि़त व्यक्ति पब्लिक हैल्थ डिपार्टमेंट में चपरासी के रूप में काम करता है।
मामला प्रदेश के हांसी जिले का है। चपरासी ने अधिकारी पर यौन शोषण के साथ साथ जातिसूचक टिप्पणी करने के भी आरोप जड़े हैं। उसने प्रदेश के डीजीपी व आईजी से लेकर सीएम विंडो व मानवाधिकारी आयोग को शिकायत भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीडि़त चपरासी ने मीडिया के सामने आकर आपबीती सुनाते हुए कहा कि हांसी में ही कार्यरत एचसीएस अधिकारी लम्बे समय से डरा धमकाकर उसके साथ अनैतिक कार्य करता आ रहा है।
चपरासी ने मीडिया के समक्ष कहा कि वर्ष 2020 में उक्त एचसीएस अधिकारी जिला परिषद में बतौर सीईओ नियुक्त था।
तब से वह उसे मसाज के लिए बुलाता था। इसके बदले वह उसे 200 रूपए मेहनताना देता था। चपरासी का आरोप है कि करीब 6 महीने पहले अधिकारी ने उसे मसाज के लिए बुलाया। मसाज के दौरान उसने अपने निजी अंगों पर मसाज करने के लिए उसे मजबूर किया।
जब ऐसा करने से मना किया तो पिस्तौल दिखाकर अधिकारी ने नौकरी से हटाने व जान से मारने की धमकी दी। चपरासी का कहना है कि वह अनुसूचित जाति से सबंध रखता है। अधिकारी अक्सर उसे जातिसूचक शब्द कहकर धमकाता और गलत काम करवाता।