logo

पेंशन बहाली संघर्ष समिति की गांव माधोसिंघाना व खारिया में आयोजित जनसभा में उमड़ी भीड़

गांव माधोसिंघाना खारिया में पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के द्वारा जन चेतना कार्यक्रम का आयोजन गांव के शिव मंदिर के पार्क में किया गया।
whatsapp chat click here to check telegram
nk
 गांव खारिया में गांव की सरपंच माया देवी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। 

पुरानी पेंशन स्कीम कर्मचारियों का हक है, इसे लेकर रहेंगे: विजेंद्र धारीवाल
पेंशन बहाली संघर्ष समिति की गांव माधोसिंघाना व खारिया में आयोजित जनसभा में उमड़ी भीड़


सिरसा। गांव माधोसिंघाना खारिया में पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के द्वारा जन चेतना कार्यक्रम का आयोजन गांव के शिव मंदिर के पार्क में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत माधोसिंघाना के सरपंच विनोद जांदू ने की। जबकि गांव खारिया में गांव की सरपंच माया देवी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सभा में बतौर मुख्य अतिथि विजेंद्र धारीवाल राज्य प्रधान पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा ने भाग लिया और उनके साथ रमेश जांडली, राजकुमार व विजय भूना राज्य कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया

। जिला प्रधान राजकुमार ने राज्य कार्यकारिणी की अगुवाई की। दोनों कार्यक्रमों में हजारों कर्मचारियों व गांव के सम्मानित लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य धर्मेंद्र कुमार डूडी प्रवक्ता ने किया। कार्यक्रम में राज्य प्रधान विजेंद्र धारीवाल ने आये हुए सम्मानित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा सभी कर्मचारी जोकि 2006 के बाद भर्ती हुए हैं,

उनकी पुरानी पेंशन स्कीम समाप्त कर रखी है। जिसे लागू करवाने के लिए यह संघर्ष किया जा रहा है और सरकार को लागू करने के लिए गांव-गांव जाकर जन चेतना अभियान को चलाया जा रहा है, ताकि सरकार की नींद टूटे और कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन बहाली को लागू किया जा सके। इसी संदर्भ में गांव के प्रत्येक नागरिक से यह सहयोग मांगा जा रहा है की सभी लोगों को इस मुहिम का हिस्सा बनाकर संगठित होकर, एक जुट होकर सरकार से अपने हक की मांग को लागू करवाया जा सके

। गांव के सरपंच विनोद कुमार जांदू ने आए हुए कार्यकारिणी सदस्यों, कर्मचारियों एवं लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो सभी वर्ग के कर्मचारियों की पेंशन बहाली की जायज मांग है, इसे सरकार को स्वीकार करके लागू करना चाहिए। विजेंद्र धारीवाल के साथ राज्य आडिटर विजय भूना, राज्य रिसर्च टीम के मैनेजर पं. रमेश जांडली, राज्य कार्यकारिणी सदस्य भाई राजकुमार, सभी ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक मत होकर सभी के समक्ष आवाज उठाई कि जब तक पेंशन बहाल नहीं होगी, आंदोलन यूं ही जारी रहेंगे

सभी विभागों के सभी क्रांतिकारी साथियों ने एक स्वर में आवाज उठाई की हमने हमेशा राजनेताओं की पेंशन बहाल करवाने के लिए उन्हें वोट दिया है, अबकी बार हम उन्हीं को वोट देंगे, जो पुरानी पेंशन बहाली के लिए हमारे भविष्य की मांग को सुदृढ़ करने का काम करेंगे। वहीं गांव खारिया में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सरपंच माया देवी ने कहा कि पेंशन बहाली के मुद्दे को ज्वलंत बनाने के लिए वर्ष 2018 से राज्य हरियाणा में लगातार प्रदर्शन जारी है। सरकार को तुरंत प्रभाव से इनकी मांग को स्वीकार का राहत पहुंचाने का काम करना चाहिए।