logo

पुलिस प्रशासन द्वारा राघव को जल्द बरामद नहीं किया गया तो व्यापार मंडल द्वारा हरियाणा बंद किया जाएगा - बजरंग गर्ग

बजरंग गर्ग ने कहा व्यापारी मनोज कुमार के बेटे राघव के अपहरण के विरोध में तोशाम बाजार पूर्णता बंद रहा
 
बजरंग गर्ग
तोशाम के प्रमुख व्यापारी के बेटे राघव का अपराधियों द्वारा अपहरण करने से प्रदेश के व्यापारियों में बड़ा भारी रोष है- बजरंग गर्ग
 


व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए भयभीत है- बजरंग गर्ग

हरियाणा में हर रोज व्यापारियों के साथ हो रही लूटपाट, फिरौती, हत्या, व अपहरण की वारदातों से व्यापारी चिंतित है- बजरंग गर्ग

हरियाणा में लगातार आपराधिक घटनाएं होने से व्यापारी व उद्योगपति प्रदेश से पलायन कर रहे हैं- बजरंग गर्ग

जो सरकार व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा ना कर सके उस सरकार को टैक्स लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए- बजरंग गर्ग

भिवानी- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने धरने पर उपस्थित व्यापारी व भाईचारा के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि तोशाम के प्रमुख व्यापारी मनोज कुमार के बेटे राघव कुमार का अपराधियों द्वारा अपहरण करने से प्रदेश के व्यापारियों में बड़ा भारी रोष है। आज बच्चे के अपहरण के विरोध में रोष स्वरूप तोशाम का पूरा बाजार पूर्णतया बंद रहा और व्यापारियों ने बंद के दौरान जोरदार रोष प्रदर्शन किया। बजरंग गर्ग ने कहा कि पुलिस ने जल्द ही बच्चे की बरामदगी नहीं कि तो व्यापार मंडल द्वारा हरियाणा बंद किया जाएगा। भिवानी पुलिस अधीक्षक व पुलिस के अन्य उच्च अधिकारियों से टेलीफोन पर बातचीत करके अपराधियों को गिरफ्तार करके बच्चे को जल्द बरामद करने के लिए कहा। श्री गर्ग ने कहा कि हरियाणा अपराध का अड्डा बन चुका है। हर रोज हरियाणा में व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता के साथ लूटपाट, फिरौती, अपहरण, हत्या व चोरियों की वारदातें हो रही है जिसके कारण व्यापारी व आम जनता में पूरी तरह से भय का माहौल है।  सांपला के व्यापारी के यहां फायरिंग करके एक करोड़ की फिरौती मांगने, गोहाना के व्यापारी के यहां 2 करोड़ की फिरौती मांगने, हिसार में 20 लाख व 50 लाख की फिरौती मांगने और प्रदेश में जगह-जगह व्यापारियों से फिरौती व मंथली मांगने से व्यापारी अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए भयभीत है जबकि सरकार को व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा करने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए। बजरंग गर्ग  ने कहा कि व्यापारी व आम जनता सरकार को करोड़ों-अरबों रुपए टैक्स देते है। व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा का प्रबंध करने की जिम्मेवारी सरकार की होती है। जो सरकार व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा ना कर सके उस सरकार को टैक्स लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि सभी अपराधियों के बायोडाटा चौकी-थानौं में मौजूद है। सरकार को चाहिए कि अपराधी अपराध करे उससे पहले ही अपराधियों को पकड़ कर जेलों में भेजा जाए और अपराधियों को पुलिस द्वारा पकड़ कर उनका पका इलाज किया जाए ताकि कोई बदमाश हरियाणा में अपराध करने की हिम्मत ना कर सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ाने के कारण प्रदेश से व्यापारी व उद्योगपति पलायन करता जा रहा है। सबसे पहले व्यापारी के लिए सुरक्षा जरूरी है जबकि व्यापारी सरकार व पुलिस प्रशासन का हर प्रकार का सहयोग करने के लिए पहले भी तैयार था और आज भी चौबीस घंटे तैयार है। इस अवसर पर तोशाम व्यापार मंडल के प्रधान जोगिंद्र मलिक, जगदीश गर्ग, सुनील कुमार, कुलदीप पटौदी, भास्कर जैन, पंकज बजाज, कुसुम मैडम, लक्ष्मी नारायण, जगदीश प्रसाद, अजय बिढोल, सुनील जैन, सत्य सिंह, मनीराम गोयल, निरंजन गोयल, सत्य प्रकाश आर्य आदि हजारों की संख्या में व्यापारी मौजूद थे।

फोटो बाबत- व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग धरने पर लोगों को संबोधित करते हुए।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram