सरकार ने नहीं सुनी मांगें तो 8 को होगा डिप्टी सीएम आवास का घेराव: जयबीर चहल
If the government does not listen to the demands then there will be siege of Deputy CM's residence on 8th: Jaybir Chahal
Feb 5, 2024, 17:18 IST
सिरसा। लघु सचिवालय सिरसा में दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा द्वारा जारी धरना-प्रदर्शन के 34वें दिन की अध्यक्षता जिला प्रधान लाभ सिंह कानूनगो और राज्य ऑडिटर हरीश कुमार कानूनगो ने की। इस अवसर पर जिला के सभी कानूनगो और पटवारी धरना स्थल पर उपस्थित रहे। जिला सचिव मुकेश चौधरी पटवारी ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी प्रधान जयबीर चहल के आह्वान पर धरना 7 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। जयबीर चहल ने बताया कि उच्चाधिकारियों से बातचीत में सहमति नहीं बन पाई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एसोसिएशन की मांगों की ओर सरकार ने जल्द कोई ध्यान नहीं दिया तो राज्य कार्यकारिणी सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की अध्यक्षता में पूरे प्रदेश के कानूनगो पटवारी, विभिन्न विभागों के कर्मचारी व सामाजिक संगठन मिलकर 8 फरवरी को राजस्व व उपमुख्यमंत्री हरियाणा सरकार दुष्यंत चौटाला के आवास का घेराव करेंगे।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now