ऑनलाइन ठगी से बचना हैं, तो इसे जरूर पढ़िए
ऑनलाइन ठगी से बचना हैं, तो इसे जरूर पढ़िए
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्थित एडीआर भवन के बैठक कक्ष में लाला हंसराज फुटेला कॉलेज के लॉ स्टूडेंट के लिए साइबर क्राइम पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव प्रवेश सिंगला ने बताया कि इस कार्यशाला में पुलिस विभाग के साइबर क्राइम ब्रांच से बब्बू ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने हैकिंग, डुप्लीकेट वेबसाइट तैयार करना, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू ट्यूब पर रील दिखाना व एड दिखाना तथा एड के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप इत्यादि ग्रुपों पर ले जाकर साइबर क्राइम करना व पार्ट टाइम जॉब की कंपनियों को फॉलो करना तथा कंपनियों द्वारा माइड वॉश करके जिससे फ्रॉड कंपनियां खाते खाली कर देती है आदि साइबर क्राइम के बारे में बताया। उन्होंने लॉ स्टूडेंट को मोबाइल में फेसबुक, इंस्टाग्राम व्हाट्सएप पर सिक्योरिटी सेटिंग के बारे में जानकारी दी।
एलएडीसी चीफ मीरा गरवा व सहायक देवेंद्र कौर ने साइबर क्राइम से संबंधित केसों के बारे में बताया व कानूनी सहायता के बारे में बताया और नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में बताया कि कोई भी किसी प्रकार की कानूनी सहायता ले सकता है।
वर्कशॉप में सचिव प्रवेश सिंगला ने बताया कि साइबर क्राइम में कॉल द्वारा माइड वॉश करने, झूठे रिश्तेदार या दोस्त बनेंगे तथा रुपये ऐंठने का प्रयास करेंगे। फिर आपके खाता में रुपये क्रेडिट का मैसेज सेंड करेंगे। फिर कॉलर आपको कॉल करेगा कहेगा कि जी मैंने आपके पास 10 हजार रुपये भेजने थे और गलती से मैं 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए तो आप प्लीज 10 मेरे को वापसी रिटर्न कर दो इत्यादि फ्रोड कॉल आती है तथा सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा फ्रोड हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सिर्फ एक गलती के कारण हजारों लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं। आजकल साइबर क्राइम बहुत बढ़ रहा है इसके लिए आप सभी अपने परिवारवालों, आस-पड़ोस, दोस्तों, रिश्तेदारों को साइबर क्राइम के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें ताकि कोई आपका भाई-बहन, दोस्त, रिश्तेदार साइबर क्राइम का शिकार न हो। इस मौके पर लाल हंसराज फुटेला कॉलेज से डॉ गुरदीप भी मौजूद रहे।