logo

भागवत कथा में सुनी बातों को अपने जीवन में उतारें : दड़बा सरपंच संतोष बैनीवाल ने दिए 11000 रूपये

Implement the things heard in Bhagwat Katha in your life: Darba Sarpanch Santosh Bainiwal gave Rs 11000
 
Implement the things heard in Bhagwat Katha in your life: Darba Sarpanch Santosh Bainiwal gave Rs 11000
सिरसा। गांव गीगोरानी में स्थित गौशाला में चल रही भागवत कथा में सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने शिरकत की और कथावाचक से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ सुरेंद्र बिश्नोई, संवाई सिंह, बिजेंद्र सहारण सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर संतोष बैनीवाल ने कहा कि भागवत कथा में सुनी बातों को अपने जीवन में अवश्य उतारें। भगवान के चरणों में जितना समय बीत जाए उतना अच्छा है। इस संसार में एक-एक पल बहुत कीमती है। जो बीत गया, सो बीत गया। इसलिए जीवन को व्यर्थ में बर्बाद नहीं करना चाहिए। भगवान द्वारा प्रदान किए गए जीवन को भगवान के साथ और भगवान के सत्संग में ही व्यतीत करना चाहिए। बैनीवाल ने कहा कि इस संसार में जो भगवान का भजन न कर सके, वह सबसे बड़ा भाग्यहीन है। भगवान इस धरती पर बार-बार इसलिए आते हैं, ताकि हम कलयुग में उनकी कथाओं का आनंद ले सकें और कथाओं के माध्यम से अपना चित्त शुद्ध कर सकें। व्यक्ति इस संसार से केवल अपना कर्म लेकर जाता है। इसलिए अच्छे कर्म करो। भाग्य, भक्ति, वैराग्य और मुक्ति पाने के लिए जहां भी यह सुअवसर मिले भागवत की कथा सुनो। उन्होंने गौशाला कमेटी को अपने निजी कोष से 11000 रुपए की राशि भी दान स्वरूप भेंट की। 
Click to join whatsapp chat click here to check telegram