प्रभारी चौकीं गोल बाजार द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के एक मामले में महिला स्कर को किया काबू
Incharge Chowki Gol Bazaar arrested a woman smuggler in a case of Narcotic Drugs Act.
Feb 5, 2024, 16:42 IST
डबवाली फरवरी 05 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करो के खिलाफ विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की चौंकी गोल बाजार पुलिस द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के मामले में महिला तस्कर को काबू करने में की सफलता हासील की है ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी गोल बाजार चौकी महिला सहायक सब इंस्पैक्टर राज कौर ने बताया कि पकड़ी गयी महिला आरोपीया की पहचान गाँव मागेंआना हाल डबवाली के रुप में हुई है । उन्होने बताया कि अभियोग न.44 दिनाकं 31.01.2024 धारा एनडीपीएस एक्ट में आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ लभी पुत्र हरपाल सिंह वासी मागेंआना से 7 ग्राम 10 मि.ग्राम चिट्टा हिरोईन मिलने पर गिरफतार किया गया था जो गिरफतार शुद्वा आरोपी लवप्रीत सिंह की निशानदेही पर ही महिला आऱोपी को गिरफतार किया गया है । आरोपी महिला को पेश अदालत किया जायेगा ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी गोल बाजार चौकी महिला सहायक सब इंस्पैक्टर राज कौर ने बताया कि पकड़ी गयी महिला आरोपीया की पहचान गाँव मागेंआना हाल डबवाली के रुप में हुई है । उन्होने बताया कि अभियोग न.44 दिनाकं 31.01.2024 धारा एनडीपीएस एक्ट में आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ लभी पुत्र हरपाल सिंह वासी मागेंआना से 7 ग्राम 10 मि.ग्राम चिट्टा हिरोईन मिलने पर गिरफतार किया गया था जो गिरफतार शुद्वा आरोपी लवप्रीत सिंह की निशानदेही पर ही महिला आऱोपी को गिरफतार किया गया है । आरोपी महिला को पेश अदालत किया जायेगा ।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now