logo

Indian Railways Time Table : लखनऊ में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों का रूट डायवर्ट , देखें ट्रनों का समय सारणी

Indian Railways Time Table: Train routes diverted due to interlocking work in Lucknow, see train timetable
 
Indian Railways Time Table : लखनऊ में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों का रूट डायवर्ट , देखें ट्रनों का समय सारणी 

इंटरलॉक कार्य के दौरान मानकनगर स्टेशनों के बीच कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। दिल्ली-दरभंगा और बरौनी-नई दिल्ली ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा. रेलवे ने लोगों से ट्रेनों का शेड्यूल देखकर अपनी यात्रा की योजना बनाने की अपील की है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-सीतापुर सिटी-सीतापुर जंक्शन-बुढ़वल के रास्ते चलाया जाएगा. यह 11 जून और 13 जून को खुलेगा। 11 जून को 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस को दरभंगा से बुढ़वल-सीतापुर जं.-सीतापुर सिटी-गाजियाबाद के रास्ते चलाया जाएगा.

बिहार के इन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को कूरियर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 11 से 14 जून तक बुढ़वल-सीतापुर जं.-सीतापुर सिटी-गाजियाबाद के रास्ते संचालित की जाएगी. 11 जून से 14 जून तक 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल का संचालन दरभंगा से बुढ़वल-सीतापुर जिला-सीतापुर सिटी-गाजियाबाद होते हुए किया जाएगा.

02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल का संचालन 11 जून से जून तक किया जाएगा 02564 नई दिल्ली-बरूनी स्पेशल (गाजियाबाद-सीतापुर सिटी-सीतापुर जं.-बुढ़वल) का संचालन 10 जून से जून तक किया जाएगा.

Click to join whatsapp chat click here to check telegram