चौटाला स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की लापरवाही के चलते घायल की हुई मौत ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री के नाम सौपां ज्ञापन, कठोरतम कार्रवाई की मांग-
In Chautala Health Centre, injured died due to doctor's negligence. Villagers submitted a memorandum to the Health Minister, demanding strictest action.
Feb 10, 2024, 16:30 IST
चौटाला गांव में आज सुबह भारतमाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद भंयकर दुर्घटना हुई है। चौटाला गांव निवासी आनंद बिश्नोई को आज सुबह करीब सात बजे दूरभाष पर सुचना मिली कि हाइवे पर दुर्घटना हुई है। उसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल ड्राइवर को निजी वाहन से प्राथमिक उपचार के लिए चौटाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए वहां मौके पर मौजूद डॉक्टर रवीश कनोडिया घायल का उपचार किए बिना ही रेफर प्रक्रिया के कागज तैयार करने में जुट गए। ग्रामीणों ने डॉक्टर से कहा की घायल बुरी तरह तड़प रहा है। कम से कम मरीज का कोई दर्द वगैरह का टीकाकरण तो किया जाए लेकिन डॉक्टर रवीश कनोडिया ने उनकी बात को अनसुना कर दिया और घायल को पूर्ण रूप से प्राथमिक उपचार भी नहीं दिया गया। जब ग्रामीणों ने पुनः डॉक्टर से प्रार्थना की तो डॉक्टर भड़क गए और सीधा गाली गलौज करने लगे डाॅक्टर ने ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किया है। मरीज आधे घंटे से ज्यादा समय तक बुरी तरह तड़पता रहा और उसके बाद उसे रेफर किया गया। डॉक्टर की घोर लापरवाही के चलते घायल ने आज दम तोड़ दिया है। घायल के दम तोड़ने के बाद किसान नेता राकेश फगोडि़या और समाज सेवक आनंद बिश्नोई ग्रामीणों के साथ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और उन्होने डॉक्टर रवीश कनोडिया के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने हेतु एसएमओ के अनुपस्थिति के चलते डॉक्टर अजय गिरी के मार्फत स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि डाॅक्टर रवीश कनोडिया लगातार विवादों में रहे हैं। पूर्व में गर्भवती महिला के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करने के बाद ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में प्रदर्शन भी किया गया था उसके बाद डॉक्टर रवीश कनोडिया को 14 दिन की डेपुटेशन पर भेजा गया था। इससे पूर्व भी कई घायल मरीजों के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार कर चुके हैं और मरीजों के साथ भी व्यवहार अनुचित रहा है। डाॅक्टर के खिलाफ अनेकों लिखित शिकायतें भी ग्रामीणों द्वारा दर्ज करवाई गई है लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। आज ज्ञापन में ग्रामीणों की पुरजोर मांग है कि डाॅक्टर रवीश कनोडिया के द्वारा दुर्व्यवहार और ड्राइवर की मृत्यु की निष्पक्ष जांच कर कठोरतम कार्रवाई की जावे अन्यथा कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में आंदोलन चलाने को मजबूर होंगे।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now