logo

इन्नरव्हील क्लब सिरसा मिडटाऊन ने चलाया पौधारोपण कार्यक्रम, 205 पौधे लगाए -पौधारोपण के प्रति हरेक लोगों को जागरूक होना जरूरी : नीता पूरी

caaa

इन्नरव्हील क्लब सिरसा मिडटाऊन ने चलाया पौधारोपण कार्यक्रम, 205 पौधे लगाए -पौधारोपण के प्रति हरेक लोगों को जागरूक होना जरूरी : नीता पूरी 

 सिरसा। 

इन्नरव्हील क्लब सिरसा मिडटाऊन द्वारा पर्यावरण संरक्षण में अमूल्य योगदान देते हुए क्लब की पी.डी.सी. श्रीमती नीता पुरी के मार्गदर्शन में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया । इस दौरान विभिन्न स्थानों पर 205 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट आई.एस.ओ. श्रीमती शैलजा तनेजा व क्लब की प्रधान श्रीमती हरविन्द्र कौर सहित क्लब के तमाम सदस्यगण मौजूद रहे। सभी क्लब सदस्यों ने पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए एक-एक पौधा लगाया। इस दौरान सभी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने पर बल दिया।

इस दौरान नीता पूरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम को सफल बनाना प्रत्येक का दायित्व बनता है। ऐसे कार्यक्रम से समाज के लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जंगलों की अवैध कटाई से वृक्षों की संख्या कम होती जा रही है। आमजनों को स्वच्छ हवा व ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा है। खेती बाड़ी पर भी बुरा असर पड़ रहा है। दिन-प्रतिदिन पेयजल संकट गहराता जा रहा है। इन समस्याओं से निपटने के लिए हरेक लोगों को आगे आना होगा। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो मानव जीवन पर बुरा असर पड़ेगा

शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा पौधारोपण की दिशा में जो कदम बढ़ाया जाता है, इसमे समाज के लोगों को सीखने की जरूरत है। पौधारोपण के प्रति हरेक लोगों को जागरूक होना चाहिए। तभी पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है। समाज के हरेक लोग अपने मैरिज डे, विवाह,जन्मदिन आदि के अवसर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं। इस दौरान इनरव्हील की महिलाओं ने पौधारोपण कर धरती को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया।  

वहीं क्लब की प्रधान हरविन्द्र कौर ने कहा कि जब हम  प्रकृति के नजदीक होते हैं तो जो हमें सुकून और मन की शांति मिलती है और हम बहुत अच्छा महसूस करते हैं। उन्होंने इस अभियान में हिस्सा लेने के लिए पीडीसी नीता पूरी, डिस्ट्रिक्ट आई.एस.ओ. श्रीमती शैलजा तनेजा सहित क्लब के तमाम सदस्यों का आभार जताया। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now