logo

अंतरराज्य नशा तस्कर गिरोह के सदस्य को भारी मात्रा में अफीम सहित फतेहाबाद एनसीबी ने सिरसा से किया काबू

Fatehabad NCB arrested a member of interstate drug smuggling gang with huge quantity of opium from Sirsa.
 
Fatehabad NCB arrested a member of interstate drug smuggling gang with huge quantity of opium from Sirsa.
सिरसा/फतेहाबाद --- हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख पुलिस महानिरीक्षक श्री औ पी सिंह आइपीएस के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान पुलिस अधीक्षक श्री अनिल यादव,आइपीएस के दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए NH-9 अंडरब्रिज बरनाला रोड़ से एक कार में कार चालक नौजवान युवक को से भारी मात्रा में एक किलो 60 ग्राम अफ़ीम सहित पकडने में बड़ी सफलता हासिल की है । जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 लाख रुपये है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के इन्चार्ज युनिट फतेहाबाद फतेह सिंह ने बतलाया कि एएसआई जसबीर सिंह की एक पुलिस टीम जिसमें एएसआई सुखदेव सिंह, हेड कांस्टेबल निर्मल सिंह, एचसी महेश कुमार, एचसी राधेश्याम आदि शामिल थे जो नशा पडताल के सम्बन्ध में सिरसा से बरनाला की तरफ नैशनल हाइवे पुल के पास मौजुद थे कि गुप्त सुचना मिली कि चन्ना सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी हांसपुर जिला फतेहाबाद जो अफीम बेचने का धंधा करता है । जो अभी थोड़ी देर में अपनी सेंट्रो कार में अफीम लेकर टिब्बी राजस्थान से आएगा और झोपड़ा, नेजाडेला कला होते हुए सरदूलगढ़ एरिया में सप्लाई करने के लिए जाएगा ।  जो गुप्त सुचना के आधार पर हरियाणा एनसीबी यूनिट फतेहाबाद ने सिरसा–बरनाला रोड पर टी प्वाइंट नेजाडेला कला पर नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी । करीब 15–20 मिनट बाद गांव नेजाडेला कला की तरफ से एक सफेद रंग की सेंट्रो कार आती हुई दिखाई दी जो सामने पुलिस पार्टी को देखकर कार को रोक कर वापस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा । तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए हरियाणा एनसीबी की टीम ने कार के पास जाकर जब उसे भगाने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया । मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो चालक के पास अफीम बरामद हुई । कंप्यूटर कांटे पर अफीम का वजन करने पर अफीम का कुल वजन 1 किलो 60 ग्राम हुआ । हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद के इंचार्ज इंस्पेक्टर फतेह सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पता चन्ना सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी हांसपुर जिला फतेहाबाद बताया । आरोपी ने बतलाया है कि यह वह अफीम अपने एक और साथी के साथ मध्य प्रदेश से लेकर आया था और हरियाणा पंजाब व राजस्थान के कुछ इलाकों में सप्लाई करने जा रहा था । जिसके संबंध में थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। एनसीबी यूनिट फतेहाबाद इंचार्ज फतेह सिंह ने बतलाया कि आरोपियान का रिमांड लेकर उसके साथी आरोपी वह जहां से अफीम लेकर आया था उस आरोपी को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावेगा। आमजन से अपील करते हुए इंस्पेक्टर फतेह सिंह ने कहा कि अगर आपको कहीं पर भी नशे का व्यापार होता हुआ दिखाई देते हैं तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 90508–91508 पर  बेफिक्र होकर सूचना दे इस नंबर पर सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा ।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram