logo

सुलझ गई इनवर्टर बैटरी चोरी की गुत्थी

इनवर्टर बैटरी
CBSNKB
बैटरी चोरी की गुत्थी

सुलझ गई इनवर्टर बैटरी चोरी की गुत्थी

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सिविल लाइन थाना पुलिस टीम ने सैनिक बोर्ड के ऑफिस से इनवर्टर बैटरी व चोरी की वाररदात को अंजाम देने वाले युवक को काबू कर लिया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनकर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान अजय सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गांव खैरेकां जिला सिरसा के रुप मे हुई है । सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि रिटायर्ड कैप्टन विचित्र सिंह की शिकायत पर थाना सिविल लाइन सिरसा में इनवर्टर व बैटरी चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । 

थाना प्रभारी ने बताया कि सिविल लाइन की एक पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को मीरपुर कालोनी सिरसा क्षेत्र से काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की निशानदेही पर चोरीशुदा इनवर्टर बैटरी को बरामद कर लिया है । सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ करने पर कबूल किया कि वह नशा करने का आदि है,और नशे की पूर्ति के लिए अक्सर चोरी की वारदात को अंजाम देता है । 

उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर रिकार्ड खंगाला गया तो आरोपी के खिलाफ लड़ाई झगड़े व चोरी का एक अन्य अभियोग भी दर्ज होना पाया गया है । चोरी के अभियोग में आरोपी 6 दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर माननीय अदालत के आदेशानुसार जिला जेल भेजा गया है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">