IPS ऑफिसर यौन शोषण केस में DGP पर भड़की रेणु:बोलीं- अफसर को बचाने के लिए 8 महिला पुलिस कर्मियों की बलि न लें

हरियाणा के एक IPS अधिकारी पर महिला पुलिस कर्मियों के यौन शोषण के आरोपों की SIT जांच की रिपोर्ट महिला आयोग को नहीं दी जा रही। इसको लेकर महिला आयोग की चेयरपर्सन DGP शत्रुजीत कपूर पर ही
भड़क गई। मंगलवार को फरीदाबाद में रेणु भाटिया ने कहा कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर अपने एक अफसर को बचाने के लिए 8 महिला पुलिसकर्मियों की बलि न लें। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस मामले में आयोग को एक बड़ा क्लू मिला है। जल्द ही इसे अरेस्ट करवाकर पूछताछ की जाएगी।
भाटिया ने यह भी कहा कि महिला पुलिस कर्मियों के यौन शोषण मामले में पुलिस की लापरवाही साफ तौर से दिखाई दे रही है। रिपोर्ट दर्ज न करना, पीड़ित कर्मियों से बातचीत न करना, इससे पता चलता है कि पुलिस अफसर को बचाया जा रहा है।
हालांकि इस मामले में जींद के जिस SP पर आरोप लगे थे, सरकार उन्हें रेलवे में ट्रांसफर कर चुकी है। वहीं उनके साथ देने के आरोपी DSP और महिला एचएचओ को भी जिले से हटाया जा चुका है।
CM को लिखी चिट्ठी वायरल होने के बाद खुला मामला
इस मामले में CM नायब सैनी को लिखी एक चिट्ठी वायरल हुई थी। जिसमें दावा किया गया कि जींद में पुलिस की 8 महिला कर्मचारियों का यौन शोषण किया जा रहा है। इसमें कुछ महिला पुलिसकर्मियों के नाम भी थे।
चिट्ठी वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया।