logo

हर घर परिवार- सूर्यनमस्कार अभियान को सफल बनाना हमसबकी जिम्मेदारी : गीता

- बेरी स्थित लाला दयाराम तिगड़ानिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में  योग सहायक गीता कादयान ने विद्यार्थियों  को सिखाए योग के गुर
 
- बेरी स्थित लाला दयाराम तिगड़ानिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में  योग सहायक गीता कादयान ने विद्यार्थियों  को सिखाए योग के गुर
- हरियाणा योग आयोग व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित
 
बेरी(झज्जर), 10 फरवरी । स्थानीय  लाला दयाराम तिगड़ानिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर  परिसर में शनिवार को  हरियाणा योग आयोग व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में  हर घर परिवार- सूर्यनमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एसडीएम रविन्द्र मलिक के मार्गदर्शन आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रुचि के साथ योग भयास किया।
 योगाचार्य गीता कादयान ने  कार्यक्रम में विद्यार्थियों को हर घर परिवार- सूर्यनमस्कार के लिए प्रेरित किया,साथ ही  योगभयास के प्रति जागरूक किया । उन्होंने कहा कि आयुष विभाग द्वारा  नियमित रूप से सूर्य नमस्कार सहित अन्य यौगिक क्रियाओं का अभ्यास विद्यार्थियों और ग्रामीणों को करवाते हुए योग को बढ़ावा दिया जा रहा हैं,जिसे सफल बनाना हम सबकी जिमेदारी है।
योगाचार्य गीता ने विद्यार्थियों को न केवल योगाभ्यास कराया, साथ विद्यार्थियों को अपने परिजनों को योग से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सूर्यनमस्कार अभियान को जन जन का हिस्सा बनाते हुए घर घर तक पहुचाने का भी आह्वान किया। उन्होंने बताया कि हर घर परिवार सूर्यनमस्कार अभियान में आयुष विभाग  सराहनीय भूमिका निभा रहा हैं।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य  अनिल कुमार,  आचार्य विनोद , शिक्षक पूर्ण कौशिक, अमन वर्मा, कुमारी श्वेता, रेणु, कृष्णा , हरेन्द ,सुरेन्द्र पी टी आई सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram