जाट शिक्षण संस्थान के चुनाव को मध्यनजर रखते हुये रुट किये गये डायवर्ट
रोहतक
03 फरवरी,2024
पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि रविवार को रोहतक में जाट शिक्षण संस्थान के चुनाव होने जा रहे है। चुनाव सुबह 08 बजे से शुरु होगे जो दोपहर 03 तक चुनाव होगे तथा मतदान के बाद मतणना होगी। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था की दृष्टि से ज़िला पुलिस द्वारा दो स्थानो पर नाकाबंदी कर रूट डायवर्ट किया जाएगा। नाकाबंदी रविवार सुबह 06 बजे से मतगणना समाप्त होने तक जारी रहेंगी। पावर हाउस चौक व सेक्टर-14/एमडीयू गेट न. 2 चौक पर नाकाबंदी कर रुट डायवर्ट किये जायेगे। दिल्ली बाईपास की तरफ से शहर की तरफ आ रहे बड़ें वाहनो को दिल्ली बाईपास से शीला बाईपास की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। पीजीआईएमएस में जाने वाले वाहन चालकों या छोटे निजी वाहनों को एमडीयू गेट न. 02 के अंदर से होते हुये पीजीआई की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
इसी प्रकार से मेडिकल मोड की तरफ से दिल्ली बाईपास की तरफ जाने वाले वाहनों को पावर हाऊस चौक से मॉडल टाउन की तरफ डायवर्ट किया जाएगे जो शीला बाईपास होते हुये दिल्ली बाईपास की तरफ निकलेगें। नाकाबंदी के बीच के रिहायशी एरिया में रहने वाले व्यक्तियों को जांच के बाद नाकों से आगे उनके निवास स्थान की तरफ जाने की छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त आपत्त वाहनों को भी नाकाबन्दी से जाने की छूट दी जाएगी।
रोहतक पुलिस की तरफ से मतदान के दौरान वोट डालने आने वाले मतदाताओं से अपील है कि अपना वाहन पार्किंग में खडा करे तथा नाकों से पैदल ही मतदान केन्द्र तक जाए। मतदान करने के बाद मतदान स्थल के आस-पास एकत्रित न हों। आमजन से अपील है कि रविवार के दिन पावर हाउस चौक से सैक्टर-14 चौक तक के मार्ग का प्रयोग करने से बचे तथा अन्य वैकल्पिक रास्तों से होते हुए अपने-2 गण्तव्यों तक जाए।