logo

जेजेपी पूरी मजबूती से लोकसभा चुनाव लड़ेगी: नितिन टांडी

JJP will contest Lok Sabha elections with full strength: Nitin Tandi
जेजेपी पूरी मजबूती से लोकसभा चुनाव लड़ेगी: नितिन टांडी
सिरसा। जेजेपी के जिला युवा प्रवक्ता नितिन टांडी ने सोमवार को जारी एक प्रेस बयान में कहा कि जेजेपी पूरी तरह से लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है और प्रदेश की 10 की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। टांडी ने कहा कि जेजेपी ताऊ देवीलाल के विचारों पर चलने वाली पार्टी है और डा. अजय सिंह चौटाला द्वारा मानवीय कल्याण के लिए स्थापित मापदंडों पर चलकर प्रदेश के आखिरी पंक्ति में मौजूद आमजन को मूलभूत सुविधा मुहैया करवाने में विश्वास रखती है और इसका प्रमाण पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का साढ़े चार साल बतौर उप मुख्यमंत्री का कार्यकाल है, जिसमें उन्होंने सरकार में रहते हुए किसान, कमेरे, युवा, महिला के लिए बहुत-बहुत बड़े-बड़े फैसले लेकर ये दिखाने का काम किया है की ईच्छाशक्ति हो तो विकास करने की, काम करने की। चाहे प्रदेश को अग्रिम पंक्ति में ले जाने की हो, उन्होंने करके दिखाया है। टांडी ने कहा कि दुष्यंत चौटाला द्वारा किए गए कामों का ही परिणाम है की आगामी लोकसभा चुनावों में जेजेपी को हरियाणा प्रदेश की देव तुल्य जनता फिर से जेजेपी के उम्मीदवारों को लोकसभा में भेजने का काम करेगी। दुष्यंत चौटाला ने जो काम सांसद रहते हुए किए थे, हिसार लोकसभा क्षेत्र में वो कोई भी संसद अब तक कर नहीं पाए हैं। चाहे बात लोकसभा में प्रदेश की आवाज बनकर काम करवाने की हो, ट्रैक्टर को टैक्स मुक्त कराने की हो, पानी, सडक़ों की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की हो।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram