थाना कालांवाली पुलिस द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के एक मामले में असल तस्कर को किया गिरफ्तार
डबवाली अप्रैल 01 पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे नशा तसकरो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए कालांवाली पुलिस द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के एक मामले में असल तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना कालांवाली नि.चान्द सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान तरसेम पुत्र मेजर सिंह वासी गदराना के रुप में हुई है । उन्होने बताया कि अभियोग न 48 दिनाकं 02.02.2024 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी हरमन सिंह पुत्र मेजर सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी गदराना जिला सिरसा से 6 ग्राम 20 मि.ग्राम हिरोईन चिट्टा मिलने पर गिरफ्तार किया गया था जो गिरफ्तार शुद्वा आरोपी हरमन के द्वरा गिरफ्तार शुद्वा आरोपी तरसेम उक्त से हिरोईन (चिट्टा) खरीद की गई थी । आरोपी को अदालत में पेश किया गया है ।