logo

थाना कालांवाली पुलिस ने एनडीपीएस के एक पुराने मामले में असल तस्कर को किया काबू

पुलिस
ca
थाना कालांवाली

थाना कालांवाली पुलिस ने एनडीपीएस के एक पुराने मामले में असल तस्कर को किया काबू

         डबवाली 08 जुलाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दीप्ति गर्ग आई पी एस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना कालांवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक पुराने मामले में असल तस्कर को काबू करने में सफलता हासिल की है ।

            इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना कालांवाली निरीक्षक चान्द सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान सुखविन्द्र सिंह उर्फ तोची पुत्र जगसीर सिंह निवासी रघुआना के रुप में हुई है ।

उन्होने बताया कि दिनाकं 10.06.2022 को सीआईए स्टाफ कालांवाली ने आरोपी बलजीत उर्फ बग्गा पुत्र सुखदेव सिह वासी गदराना को 10 ग्राम हिरोईन के साथ पकड़कर बन्द जेल सिरसा करवाया था । जो आरोपी बलजीत को आरोपी सुखविन्द्र उर्फ तोची द्वारा ही हिरोईन बेची गई थी । पकड़े गये आरोपी सुखविन्द्र उर्फ तोची को अदालत में पेश किया जायेगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">