थाना कालांवाली पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार

थाना कालांवाली पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग किये गये डंडे व लोहे की पाइप बरामद की
डबवाली 31 जुलाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमती दीप्ति गर्ग आई पी एस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना कालांवाली पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी पप्पू सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह , अंग्रेज सिंह उर्फ संदीप सिंह पुत्र नायब सिंह ,अर्शदीप पुत्र शरबी व विरेन्द्र सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी देशुमलकाना को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग किये गये डंडे व लोहे की पाइप बरामद की गई है ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना कालांवाली निरीक्षक विक्रम जोसन ने बताया कि दिनांक 29.07.2024 को गुरविन्द्र सिंह पुत्र बीरा सिंह वासी गांव देशुमलकाना के ब्यान पर आरोपियों द्वारा उसको व उसके भाई को घर में घुसकर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जायेगा ।