logo

थाना कालांवाली पुलिस ने सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में आरोपी चालक व एक अन्य मामला रास्ता रोककर मार पिटाई करने व जान से मारने की धमकी देने पर चार को किया गिरफ्तार

Police station Kalanwali arrested the accused driver in the case of death in a road accident and in another case, four people were arrested for blocking the road and beating and threatening to kill.
थाना कालांवाली पुलिस ने सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में आरोपी चालक व एक अन्य मामला रास्ता रोककर मार पिटाई करने व जान से मारने की धमकी देने पर चार को किया गिरफ्तार

 डबवाली अप्रैल 01 पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना कालांवाली की पुलिस ने सड़क दुर्घटना में हुई मौत के एक मामले में आरोपी चालक व रास्ता रोककर मार पिटाई करने व जान से मारने की धमकी देने पर चार को गिरफतार करने में कामयाबी हासील की है ।

               इस सम्बन्ध में विस्तारपुर्वक प्रबन्धक अफसर  नि. चान्द सिंह ने बताया कि दिनाकं 18.12.2023 को जगदीप सिंह S/o लक्ष्मण सिंह वासी तिलोकेवाला के ब्यान पर उसका रास्ता रोककर मार पिटाई करने व जान से मारने की धमकी देने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान तीन व्यकितयों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सन्दीप सिंह पुत्र वजीर सिंह ,हरकिन्द्र पुत्र सतबीर सिंह व हरदीप सिंह पुत्र बिल्लु सिंह वासीयान तिलोकेवाला के रुप में हु ई है । आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग किया गया मोटरसाईकल व डन्डे बरामद किये गये है ।      

               इसी तरह उन्होने बताया कि दिनाकं 01.02.2024 को फतेहबीर सिहं पुत्र राजेन्द्र सिहं वासी हस्सु के ब्यान पर उसके भाई लक्षमण सिहं व नायब सिहं पुत्र हाक्कम सिहं वासीयान हस्सु को मोटरसाईकल पर अज्ञात चालक द्वारा अपनी गाड़ी को तेज रफतार गफलत लापरवाही से चलाकर टक्कर मारने पर ईलाज के दौरान मौत होने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जो जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी चालक की पहचान हरमीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी कनकवाल रतनगढ के रुप में हुई है ।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram