logo

KISAN STRIKE - किसानों ने सोमवार को धरने पर ज्यादा से ज्यादा किसान पहुंचे, इसके लिए चलाया डोर टू डोर अभियान

KISAN STRIKE - More and more farmers reached the protest on Monday, for this a door to door campaign was run.
 
KISAN STRIKE - More and more farmers reached the protest on Monday, for this a door to door campaign was run.

सिरसा में पिछले काफी दिनों से किसान धरने पर बैठे हैं। उनकी प्रमुख मांग है धिगंतानिया मंगाला शहीदांवाली रगंड़ी खेड़ा आदि गांव से निकलने वाले रंगोली नाले को सरकार द्वारा अभी तक स्वीकृत नहीं किया गया है।


 सरकार के खिलाफ बैठे किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। रविवार के दिन किसानों ने अलीपुर मंगाला आदि गांव में डोर टू डोर करके किसानों को धरने पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के लिए निवेदन किया।

बलकार सिंह ने दिया संदेश

किसान साथियों एक बात बोलना चाऊंगा अगर हमे किसी भी रूलिंग पार्टी या उसका सहयोगी पार्टी का कोई भी नेता ये बोलता है कि हम आपका काम करेंगे तो उनको मना नही करना क्योंकि हम 15 गांव के किसानों का कही ना कही किसी ना किसी पार्टी के साथ जुड़ाव है।

 हमारा काम सिरे चढ़ना चाहिए लेकिन यहां ये बात भी कहूंगा ये काम cm मनोहर लाल खटर के बिना कोई नहीं कर सकता तो साथियों कोई भी नेता कहता है तो उसको एक ही बात बोलो की सीएम से टाइम लेके दे और हमारी कमेटी cm से मिलके बात करेगी तभी ये काम सिरे चड़ेगा।


साथियों हम सब मिलकर एक जुट होकर जोर लगाए जहा जिसका जोर पड़ता है लगायो कोई दिकत नही है हमारा सबका टारगेट एक ही है हमारी खरीफ चैनलो का निर्माण शुरू होना वो भी इस इलेक्शन से पहले (क्योंकि उसके बाद कुछ नहीं होना) पहले तो साथियों धरने के साथ साथ हमे अपनी बात ऊपर तक पहुचानी है और उसका जरिया है सोशल मीडिया सभी साथी फोटो वीडियो फेसबुक यू ट्यूब व्हाट्स ऐप सभ जगह शेयर किया करो जायदा से ज्यादा।

एक बात और साथियों हमारे धरने में मीडिया वाले साथी आते है तो उनके सामने सभी साथी जो खुल के बोल सकते है अपनी बात ठोक कर रखा करो
धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now