logo

ट्रैक्टर मार्च को लेकर लखविंद्र सिंह ने गांवों में किया जनसंपर्क राष्ट्रीय नेता जगजीत सिंह डलेवाल, जरनैल सिंह चहल, अभिमन्यु कोहाड़ गांव झोरड़ रोही में किसानों को करेंगे संबोधित

Lakhwinder Singh did public relations in the villages regarding the tractor march. National leaders Jagjit Singh Dalewal, Jarnail Singh Chahal, Abhimanyu Kohar will address the farmers in village Jhorad Rohi.
 
Lakhwinder Singh did public relations in the villages regarding the tractor march. National leaders Jagjit Singh Dalewal, Jarnail Singh Chahal, Abhimanyu Kohar will address the farmers in village Jhorad Rohi.
सिरसा। 13 फरवरी दिल्ली कूच को लेकर 7 फरवरी को विशाल ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा, जिसके उपलक्ष्य में सोमवार 5 फरवरी को लखविंद्र सिंह औलख की अगुवाई में भारतीय किसान एकता बीकेई की टीम ने सुबह रघुआना ढाणियों सहित गांव रघुआना से जनसंपर्क अभियान शुरू कर गांव आनंदगढ़, रोहिड़ावाली, खयोंवाली, चकेरियां, जलालआना, जगमालवाली, कालांवाली, तख्तमल, तिलोकेवाला, दादू, पक्का, कमाल तथा शाम को गांव कुरूंगावाली में लोगों से मिलकर ट्रैक्टर मार्च में हिस्सा लेने का न्यौता दिया। इस दौरान लखविंद्र सिंह औलख ने मांगों को लेकर भी चर्चा करते हुए कहा कि 7 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च सुबह 10.30 बजे रोड़ी से चलेगा व फग्गू, रोहन, मलड़ी, भीवां, थिराज होते हुए 12.15 बजे झोरड़ रोही गुरुद्वारा साहिब में पहुंचेगा। वहां राष्ट्रीय नेता जगजीत सिंह डलेवाल, अभिमन्यु कोहाड, जरनैल सिंह चहल किसानों को संबोधित करेंगे और ट्रैक्टर मार्च का हिस्सा बनेंगे। लंगर की व्यवस्था भी झोरड़ रोही गांव में की गई है। यहां से ट्रैक्टर मार्च भादड़ा, सुखचैन, आनंदगढ़, रोहिड़ावाली, ओढ़ां, चकेरियां, जलालनाआना होते हुए अनाज मंडी कलांवाली में पहुंचेगा। औलख ने आंदोलन की मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार को किसानों की फसलों की खरीद पर एम एस पी गारंटी कानून बनाया जाए, किसानों और मजदूरों के कर्जे माफ  किए जाएं, पिछले दिल्ली आंदोलन दौरान अधूरी रहती मांगें जैसे लखीमपुर खीरी कत्ल कांड का इंसाफ  किया जाए, अजय मिश्रा को मंत्री मंडल में से बर्खास्त किया जाए। किसान आंदोलन दौरान शहीदों के परिवारों को मुआवजा देने सहित नौकरी दी जाए, मनरेगा में प्रतिवर्ष 200 दिन रोजगार दिया जाए, मेहनताना 700 प्रतिदिन किया जाए व मनरेगा को खेती व्यवसाय से जोड़ा जाए, नरमे सहित सभी बीजों में सुधार किया जाए आदि मांगों को पूरा किया जाए। इस दौरान लखविंद्र सिंह ने हर गांव में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में अपने अपने ट्रैक्टरों सहित 7 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च में शामिल होने की अपील की। इस मौके पर बीकेई मीडिया प्रभारी गुरलाल सिंह भंगू, पिन्दा काहलों, तेजू मेहता, राजू रघुआना, लाभ सिंह, दर्शन सिंह, बाबा जीत सिंह, गुरतेज सिंह, पाल सिंह, भरत गोदारा, अजय श्योराण, मनजीत सिंह, जगदेव सिंह, हरजिंदर सिंह, राजू सिंह, अजय गोदारा किसान शामिल रहे।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram