logo

लक्ष्य एकेडमी के शूटरों ने 2 गोल्ड सहित 11 पदकों पर साधा निशाना

...

सिरसा। सिरसा में 5 मई से 7 मई 2023 तक आयोजित दूसरे पीएम शूटिंग एरेना कप-2023 में लक्ष्य शूटिंग एकेडमी के शूटरों ने अपना प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर दबदबा कायम किया। एकेडमी के संचालक अमित फुटेला ने बताया कि 5 मई से 7 मई तक सिरसा में आयोजित इस प्रतियोगिता में एकेडमी के शूटरों ने अलग-अलग कैटेगिरी में प्रतिभागिता कर कुल 11 मैडल जीते, जिसमें दो गोल्ड, 4 सिल्वर व 5 कांस्य पदक शामिल है।

उन्होंने बताया कि एकेडमी के युवा शूटर नवकीरत सिंह ने 10 मीटर राइफल में गोल्ड मैडल पर निशाना साधा। नवकीरत को चैंपियन ऑफ चैंपियन के तहत 7100 रुपए का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार योगेश कसंवा ने 10 मीटर पिस्टल में ब्रांज मैडल पर निशाना साधा और उसे चैंपियन ऑफ चैंपियन के तहत 3100 रुपए नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। फुटेला ने बताया कि 10 मीटर राइफल में सुरभि सिंह ने गोल्ड, कार्तिक बाना ने सिल्वर, अजय व करीना राणा ने कांस्य पदक हासिल किया।

इसके अलावा 10 मीटर पिस्टल में अनुज ने सिल्वर व मिष्ठी सेठी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। अमित फुटेला ने बताया कि कोच राकेश कुमार व एकेडमी की ओर से भी सभी पदक विजेताओं का स्वागत किया गया और मुंह मीठा करवाकर बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने बताया कि ये सभी प्रतिभागी पूर्व में भी अनेक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram